जनता अपने अधिकारों का लाभ उठाए : संजय सिंह

Advertisements

जनता अपने अधिकारों का लाभ उठाए : संजय सिंह

जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने सेवा अधिकार सप्ताह का किया उद्घाटन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा अधिकार सप्ताह में आमजन से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। वे शुक्रवार को गिरिडीह प्रखंड के पतरोडीह पंचायत सचिवालय एवं नगर भवन में आयोजित शिविरों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

संजय सिंह ने कहा कि सरकार जनता के द्वार पर योजनाओं को पहुंचा रही है, ऐसे में गरीब, युवा, महिला और किसान वर्ग को इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। विद्यार्थियों को जाति, आय, आवासीय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन का दाखिल-खारिज, भूमि मापी, ऑनलाइन रसीद, नया राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि सेवाओं के लिए शिविरों में आवेदन करने की अपील की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवेदन शिविर में निपटाए जा सकते हैं, उन्हें वहीं ऑन द स्पॉट निष्पादित किया जाए।

बाकी मामलों का निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे और वे आर्थिक रूप से मजबूत बनें।

कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि झामुमो जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर जनता की सहायता करने का निर्देश दिया है।

पतरोडीह में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, सीओ, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रधान मुर्मू, दिलीप रजक, राहुल कुमार सिंह, शंकर दास, मो. सरफुद्दीन, सुरेंद्र दास, राजू दास सहित कई लोग उपस्थित रहे। नगर भवन में उप नगर आयुक्त, झामुमो युवा नेता सुमित कुमार, मेहताब मिर्जा, वार्ड पार्षद कमल सिंह, टिंकू केसरी समेत अन्य उपस्थित थे।

शिविर में प्रखंड, अंचल, उद्योग, बिजली, नियोजनालय, मनरेगा, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तैनात रहे और कई लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति

अबुआ आवास स्वीकृति

मनरेगा जॉब कार्ड वितरण जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को योजनाओं की जानकारी व लाभ उपलब्ध कराया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top