Advertisements



जमुआ थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर

डीजे न्यूज,
गिरिडीह : जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को एसपी डॉ. विमल कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मणिकांत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने जमीन कारोबारी सन्नी रॉयन और उसके गुर्गों द्वारा जमुआ के कारोडीह में हर्ष सिन्हा की जमीन में रंगदारी मांगने और कई राउंड फायरिंग की वारदात के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मणिकांत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है और जमुआ थाना के एसआई रोहित सिंह को प्रभार दिया गया है। यह कार्रवाई सन्नी रायन और हर्ष सिन्हा से जुड़े मामले में हुई है, जिसमें थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
