



जमुआ में अपराधियों ने दवा लेने के बहाने डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर लाखों लूट लिए

डीजे न्यूज, जमुआ (गिरिडीह) : जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहारी में गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक डॉक्टर के घर पर धावा बोलते हुए बड़ी डकैती को अंजाम दिया। तीन बाइक सवार अपराधियों ने स्थानीय चिकित्सक डॉ. हरिंदर कुमार के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर तक लूट लिया। सुनियोजित तरीके से हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
घटना उस समय हुई जब रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर डॉ. हरिंदर घर लौट रहे थे। इसी बीच घर के बाहर घात लगाए बैठे अपराधी अपना प्लान अंजाम देने लगे। पहले एक अपराधी दवा लेने के बहाने घर में घुसा, फिर उसके दो साथी भी तुरंत भीतर दाखिल हो गए। कुछ ही पलों में तीनों ने हथियार दिखाकर परिवार को काबू में कर लिया।
परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने धमकाकर घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, अन्य कीमती सामान के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ लिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी। अपराधियों के भागने के बाद परिजनों ने छत पर चढ़कर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और बाहर से बंद घर को खुलवाया।
सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने परिवार की दिनचर्या और घर की गतिविधियों का पूरा अध्ययन करने के बाद ही वारदात की, जिससे साफ है कि पहले से रेकी की गई थी।
पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी टीम को भी जांच में लगाया गया है।
जमुआ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास ने बताया कि कांड सं. 318/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं।
