
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : सामाजिक संस्था नागरिक समिति ने शनिवार को हरदेवराम पुस्तकालय में अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस मनाया। मुख्य वक्ता पत्रकार जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि जल ही जीवन है और जल के बिना दुनिया के अस्तित्व की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पानी बचाने की अपील की। कहा जल को संजोना आवश्यक है, क्योंकि इस संसार में हमें रोज पोषण देने वाली सबसे बड़ी शक्ति जल ही है। उपस्थित लोगों ने पानी बचाने व का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक अनूप कुमार साव ने सभी का स्वागत किया। मौके पर राजेंद्र बंसल, किशन अग्रवाल, बबलू बिस्टू, लक्ष्मण प्रसाद साव, अमल कुमार दत्ता, जयजीत मुखर्जी, दामोदर प्रसाद पांडेय, शुभम गुप्ता, सुभाष घाटी, बॉबी गुप्ता, नीलम गुप्ता, रीमा देवी, माधुरी देवी, रीता साव, बाबू भगत, जयदेव मोदी राजा दास, गोविंद राय आदि मौजूद थे।