जल ही जीवन है, जल है तो कल है के नारे से गूंजा विद्यालय 

Advertisements

जल ही जीवन है, जल है तो कल है के नारे से गूंजा विद्यालय 

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर में बुधवार को जल पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर “जल ही जीवन है, जल है तो कल है” नारे के साथ जल के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई और जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

छात्र-छात्राओं का आधार रेखीय आकलन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आधार रेखीय आकलन किया गया। इस अवसर पर प्रधान शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा, दिलीप कुमार, आनंद कुमार रायन कुजूर, हेमलाल टुडू, अरुण कुमार महतो, कालीपद टुडू, विपिन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

सोलर आधारित जलमिनार का शिलान्यास

इसी दिन क्षेत्र के घड़बड़ पंचायत के रजक टोला तथा बाघमारा पंचायत के काशीटांड एवं मोदीडीह गांव में जिला परिषद मद से बनने वाले सोलर आधारित जलमिनार का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य उषा महतो ने किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों जल मीनारों के बनने से गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मुखिया संजीत गोराय, वार्ड सदस्य काजल देवी, मंटू रजक, रवि रजक, संजीत रजक आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top