Advertisements

जिप प्रतिनिधि ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
डिजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मालकेरा दक्षिण पंचायत में अवस्थित दुर्गा मंदिर के सामने पेवर ब्लॉक बिछाया जाना है। यह कार्य जिला परिषद के 15 वें वित्त योजना के तहत होना है। रविवार को इस कार्य का शिलान्यास जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार ने किया। मौके पर मुखिया विनोद रजक व अंजना देवी, पंसस रीता देवी, भाजपा नेता राकेश सिंह, टिंकू तिवारी, सुभाष वर्मा, महमूद आलम, विजय रजक, चौबे महतो, संतोष कुमार, संतोष प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।