



जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी

डीजे न्यूज, धनबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में संगठन पर्व के तहत जिला अध्यक्ष के एक एवं प्रदेश परिषद की 5 सदस्यों की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण की गई। इस नामांकन प्रक्रिया के लिए एक दिन पूर्व विधिवत अधिसूचना जारी की गई थी।
प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राज पालीवाल (पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार), सुनील सोरेन (पूर्व सांसद), प्रदेश प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, सह प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रवण राय सहित जिला के समस्त पदाधिकारीगण एवं सभी मंडल अध्यक्ष की उपस्थित थे।
कार्यक्रम संगठनात्मक मर्यादाओं एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
नामांकन पत्र की स्कूटनी के बाद घोषणा शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में होगी।



