



जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक बाघमारा में प्रतिनियुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय धनबाद के लिपिक मनीष कुमार को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बाघमारा कार्यालय में अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया गया है। बीते 17 नवंबर को प्रमण्डलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार उन्हें तत्काल योगदान देने को निर्देशित किया गया है। इस बाबत उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने पत्र जारी किया है। पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक, धनबाद को निदेश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर मनीष कुमार को प्रतिनियुक्ति कार्यालय हेतु विरमित करना सुनिश्चित करेंगे। मनीष लिपिक का वेतनादि का भुगतान प्रतिनियुक्त कार्यालय द्वारा प्रदत्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मूल कार्यालय से देय होगा।
