झारोटेफ ने गिरिडीह में निकाली जन समर्थन रैली, मंत्री सुदिव्य सोनू को दिया ज्ञापन  

Advertisements

झारोटेफ ने गिरिडीह में निकाली जन समर्थन रैली, मंत्री सुदिव्य सोनू को दिया ज्ञापन

शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने और राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारोटेफ गिरिडीह जिला इकाई की टीम ने रविवार को तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में जन समर्थन रैली निकाली। झारोटेफ राज्य इकाई के द्वारा प्रस्तावित जन समर्थन रैली के तहत सत्ता पक्ष के विधायकों को मांगों का ज्ञापन दिया जाना है। इसी के निमित झारोटेफ ने रैली के बाद राज्य के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

जन समर्थन रैली की शुरुआत वनांचल कॉलेज मैदान से हुई। यहां सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मी बाइक से रैली में शामिल होकर मंत्री के आवास तक पहुंचे। इसके बाद राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग से संबंधित ज्ञापन दिया विधायक को दिया गया। इस बाबत जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि कर्मचारियों ने 11 ज्वलंत मांगों को लेकर झारोटेफ झारखंड के बैनर तले पांच चरणों का आंदोलन चलाया है। जिसके प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान में हजारों कर्मचारियों ने हस्ताक्षर करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है। दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालय में ध्यान आकर्षण रैली हुई। तीसरे चरण में इन मांगों को पूरा करने के लिए सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और समर्थन हेतु आज जन समर्थन रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मंत्री सुदिव्य सोनू को संगठन के कार्यों और संगठन की मांगों को लेकर अवगत कराया और उनके प्रति आभार जताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top