झारखंड स्केटर्स चैम्पियनशिप में क्रेडो स्कूल के आदित्य एवं सानवी सिंघल ने जीते पदक

Advertisements

झारखंड स्केटर्स चैम्पियनशिप में क्रेडो स्कूल के आदित्य एवं सानवी सिंघल ने जीते पदक

धनबाद के स्केटर्स ने चैंपियनशिप में मचाई धूम
डीजे न्यूज, धनबाद : रांची में गत दिनों आयोजित 15वीं रोलर स्केटिंग राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में धनबाद जिले के कई स्केटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क ई पदक जीते और जिले का नाम रोशन किया। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के आदित्य गांधी एवं सानवी सिंघल ने भी पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया।
धनबाद रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा अभिभावक को बधाई दी जिनके सहयोग और परिश्रम से यह सफलता संभव हुई।
कोच शिव कुमार महतो और अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में धनबाद के स्केटर्स ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
ये हैं विजेता:
मानविक राज भूषण। 8-10 आयु वर्ग। इनलाइन पुरुष
500 रजत,
200 कांस्य।
सारन्या उपाध्याय 8-10 आयु वर्ग क्वाड महिला
200 स्वर्ण,
1000 स्वर्ण,
आदित्य गांधी 8-10 आयु वर्ग इनलाइन पुरुष
500 मीटर कांस्य,
रुद्रांश शर्मा। 12-15 आयु वर्ग
इनलाइन पुरुष
200 गोल्ड,
500 गोल्ड ।
अभिनव राज 15-18 आयु वर्ग क्वाड पुरुष
200 सिल्वर,
1000 गोल्ड।
उत्तम राजवार 15-17 आयु वर्ग क्वाड पुरुष
200 ब्रॉन्ज,
1000 सिल्वर ,
अनिकेत प्रताप सिंह 15-18 आयु वर्ग इनलाइन पुरुष
200 गोल्ड ,
500 गोल्ड,
प्रिशा ओझा 12-15 आयु वर्ग इनलाइन महिला
200 गोल्ड,
500 गोल्ड ,
अरीना त्रिवेदी 12-15 आयु वर्ग इनलाइन महिला
200 ब्रॉन्ज,
1000 गोल्ड।
सूफियान अख्तर 10-12 आयु वर्ग इनलाइन पुरुष
500 गोल्ड ,
हरगुन कौर 10-12 आयु वर्ग इनलाइन महिला
200 गोल्ड,
500 सिल्वर।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top