झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम अधिवेशन धनबाद में भव्यता के साथ सम्पन्न

Advertisements

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम अधिवेशन धनबाद में भव्यता के साथ सम्पन्न

राजविलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर बना ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी; 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया भाग

डीजे न्यूज, धनबाद :

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन आज धनबाद जिला इकाई के आतिथ्य में राजविलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर में अत्यंत गरिमामय और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में राज्यभर से 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, वहीं अधिवेशन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी एवं प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल की उपस्थिति आयोजन की गरिमा में चार चांद लगा दी। सांसद ढुलू महतो भी अधिवेशन में शामिल हुए।

स्वागताध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी प्रतिनिधियों का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहा, “धनबाद को यह अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य है। यह आयोजन समाज की एकता, संस्कृति और सेवा भावना का प्रतीक है।”

प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, “मारवाड़ी सम्मेलन एक सामाजिक संस्था से बढ़कर अब एक वैचारिक आंदोलन है। हमारी कोशिश है कि परंपराओं को बनाए रखते हुए आधुनिक दौर की चुनौतियों का भी संगठित रूप से मुकाबला करें। युवा शक्ति और मातृशक्ति हमारे संगठन की दो मज़बूत आधारशिलाएं हैं, जिनकी सक्रिय भागीदारी जरूरी है।” उन्होंने धनबाद इकाई की अनुशासित कार्यशैली और प्रयासों की खुले मंच से प्रशंसा की।

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सभी आगंतुकों और समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि धनबाद को मेजबानी का अवसर मिला। आप सभी के सहयोग से यह अधिवेशन ऐतिहासिक बन गया।”

कार्यक्रम में मातृशक्ति, युवा इकाई, वरिष्ठ समाजसेवियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं की सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन स्वागत मंत्री एवं जिला सम्मेलन के महामंत्री ललित कुमार झुनझुनवाला ने किया।

कार्यक्रम का समापन “जय मारवाड़ी सम्मेलन” के गगनभेदी उद्घोष और सामूहिक छायाचित्र के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

उल्लेखनीय उपस्थिति:

बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, विनोद जैन, पवन शर्मा, विशाल पाड़िया, मंजू बगड़िया, गोविंद प्रसाद डालमिया, तारा चंद जैन, संजीव विजयवर्गीय, चंद्र शेखर अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, चेतन गोयनका, संजय गोयल, विनय अग्रवाल, सुरेश पोद्दार, राकेश हेलीवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आर बी गोयल, अनिल गुप्ता, किशन अग्रवाल, किशन जिंदल, ओमप्रकाश बजाज, अनिल खेमका, अमित अग्रवाल, नरेश शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, विनोद तुलसियान, मुरलीधर पोद्दार, रमेश रिटोलिया, संदीप अग्रवाल (बबलू), सुनील तुलसियान, कृष्ण लुहारूका, कृष्णलाल रूंगटा, किरण गोयनका, प्रीति गोयल, रीता बंसल, नीमा बंसल, सुमन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेणु दुधानी, सरोज सरिया, सुनीता बंसल, राजेश खरकिया, सज्जन खरकिया आदि गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, एकजुटता और संगठनात्मक सशक्तता का संचार किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top