


झारखंड की ठेकेदारी व्यवस्था में बदलाव जरूरी : वित्त मंत्री राधाकृष्ण

ठेकेदार जब 48 फीसदी कम पर टेंडर डालेगा तो काम की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता
पलामू में सेवा अधिकार सप्ताह शुरू
डीजे न्यूज,
नीलांबर- पीतांबरपुर : झारखंड सरकार की आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का शुभारंभ पलामू जिले के नीलांबर- पीतांबरपुर प्रखंड में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पलामू उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन व उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, जिला परिषद सदस्य विजय राम व प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुक्रवार को किया गया। मौके पर उपायुक्त समीरा एस ने गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर वित्त मंत्री राधा कॄष्ण किशोर को सम्मानित किया। वहीं पांकी के विधायक डॉ. शशी भूषण मेहता को उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त, वाणिज्य-कर, योजना एवं विकास विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग मंत्री ने कहा कि नीलांबर-पीतांबरपुर की पावन भूमि से बोलना सौभाग्य की बात होती है। आज के इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री को भाग लेना था, किसी कारणवश वे नहीं आ पायें। इसलिए मैं यहां उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हूं।हमारी सरकार समाज के सभी वर्ग यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य जाति सहित समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार की सोच है कि सरकार स्वंय आपके पास पहुंचे,आपकी बातों को सुने। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सरकार के पदाधिकारी/कर्मी सीधे आपके पंचायत या गांव पहुंचेगें। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ इसी प्रखण्ड या पंचायत में नहीं बल्कि राज्य के सभी प्रखंड और पंचायतों में भी शिविर आयोजित किया जा रहा है।सर्वजन पेंशन योजना,अबुआ दिशोम योजना, मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना से आर्थिक विकास हो रहा है। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारी व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अनटाइड फंड से 75 लाख की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन ठेकेदार ने 48 फीसदी कम पर टेंडर डाला है। ऐसे में काम की गुणवत्ता कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए पूरे झारखंड में टेंडर नियमों में बदलाव की आवश्यकता है। वही
पांकी के विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पांकी विधानसभा में क्रियान्वित योजनाओं से जुड़े विषयों को रेखांकित करते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय से प्रभार व्यवस्था खत्म कर नियमित प्रतिनियुक्ति की मांग की। साथ ही उन्होंने धान खरीद में देरी की भी बात प्रमुखता से उठाया। जिला परिषद सदस्य विजय राम, प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, स्थानीय पूर्णाडीह मुखिया गुड्डी देवी ने भी मंच से अपने-अपने विचारों को साझा किया।
आज का दिन अहम, सेवा का अधिकार सप्ताह के जरिये प्रशासन और जनता के बीच होगा सीधा संवाद : उपायुक्त
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज का यह दिन हमारे जिले के लिये विशेष दिन है। आज यहां “सेवा का अधिकार सप्ताह” का शुभारंभ हो रहा है। इसके तहत आज से 28 नवंबर तक पूरे में जिले में विशेष कैम्प आयोजित किये जायेंगे। इसमें विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, राशन कार्ड से जुड़े आवेदन, पेंशन एवं दाखिल-खारिज से जुड़े कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की एक क्रांतिकारी पहल है।
दो लाभुकों को मिला ट्रैक्टर, मंच पर विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण
सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के दो लाभुक, सिंचाई कूप के दो लाभुक को लाभ प्रदान किया गया।इसी तरह झारखंड राज्य खाद्द सुरक्षा योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया। वहीं अबुआ आवास योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच गृह प्रवेश में उपयोग होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया। इसी क्रम में पशुपालन विभाग अंतर्गत दो लाभुकों को बकरा योजना से लाभान्वित किया गया।वहीं जेएसएलपीएस अंतर्गत मुद्रा लोन के तहत एक एसएचजी मेंबर को 75 हजार का चेक वितरण किया गया। वहीं एसएचजी क्रेडिट लिंकेज में रीमा मिलन महिला एसएचजी को 5 लाख का चेक वितरण किया गया।जिला कौशल कार्यालय की ओर से दो लोगों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया साथ ही सिलाई मशीन(टूल किट)का भी वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत राज्य विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत रितु कुमारी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सिलवंती कुमारी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत रानी कुमारी को सांकेतिक रूप से लाभान्वित किया गया। वहीं तंजिला प्रवीण को सेविका पद पर चयन को लेकर पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावे मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत दो लाभुकों के बीच ट्रैक्टर का भी वितरण किया गया।परिसंपत्ति वितरण के पश्चात सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर डीएफओ सत्यम कुमार, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम, डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, एनडीसी नीरज कुमार, स्थानीय बीडीओ-सीओ समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
