


झरिया में ठंड से राहत की मांग तेज, कंबल वितरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

डीजे न्यूज, झरिया,धनबाद : कड़कड़ाती ठंड के बीच गरीब और असहाय लोगों तक अब तक कंबल नहीं पहुंचने को लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराज़गी जताई है। पार्टी का कहना है कि कई बार झरिया अंचल कार्यालय को आवेदन देकर कंबल उपलब्ध कराने की मांग की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।
पार्टी नेता शदरे आलम ने झरिया अंचल कार्यालय में दिए आवेदन में कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र में करीब 500 गरीब, लाचार, विकलांग और बेसहारा व्यक्तियों को तत्काल कंबल की जरूरत है। अगर समय रहते कंबल उपलब्ध नहीं कराए गए, तो आम आदमी पार्टी बैनर तले आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान जावेद खान, राजेश सरकार, जाकिर अली, छोटू प्रमाणिक, जीशान अली, लोकनाथ साव, रजिक खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



