



झरिया की 37/38 खदान में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट, दहशत

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : पूर्वी झरिया क्षेत्र के 37/38 खदान में बुधवार की बीती रात को केबुल चोरों के गिरोह ने खदान में घुसकर लूटपाट की। खदान के बाहर मौजूद 10-15 कामगारों को अपराधियों ने बत्ती घर में बंद करके उनका मोबाइल छीन लिया। चोर भूमिगत खदान के गेट का ताला तोड़कर खदान के अंदर घुस गए और लगभग 200 फीट केबुल काटकर टेंपो में लाद कर चले गए।
*पुलिस और सीआईएसएफ की देरी से पहुंची*
एक कर्मचारी ने भौरा पुलिस और सीआईएसएफ के पेट्रोलिंग गाड़ी को सूचना दे दी थी, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस और सीआईएसएफ के जवान घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। चोरों के जाने के बाद पुलिस वहां पहुंची और कर्मियों से पूछताछ करने लगी।
*चोरों की धमकी*
चोरों ने जाते समय कर्मचारियों का मोबाइल लौटा दिया और धमकी दी कि उनके काम में अगर बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई तो जान से मार देंगे। सभी चोर अपने मुंह पर गमछा लपेटे हुए थे और हथियारों से लैस थे।
*एक महीने में चार बार चोरी*
यह इस खदान में एक महीने के अंदर चौथी बार चोरी की घटना है। केबुल काट लेने के बाद खदान से निकलने वाला पानी बंद हो गया है। इस खदान से 200 फीट पर पंजाब नेशनल बैंक है और 500 फीट पर थाना है।
*कर्मचारियों में दहशत*
कार्यरत कर्मचारियों में दहशत है और आसपास के दुकानदारों में भी भय देखा जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा चोरी की घटना की कई बार शिकायत देने के बाद भी पुलिस को सूचना नहीं दी जाती है। इस खदान में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।



