

झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने केशलपुर और वेस्ट मोदीडीह का किया दौरा,
यह एक हादसा नहीं बल्कि बीसीसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है: लक्खी सोरेन
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): झारखण्ड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम के नेतृत्व में बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत केशलपुर-वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह घटना क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही पर गम्भीर सवाल खड़े करती है। प्रतिनिधिमंडल ने इसके उपरांत मुंडा धौड़ा के भू-धसान क्षेत्र का भी दौरा किया। ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, भय और वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर एपीएम जगदीश कर्मकार, मैनेजर पर्सनल राणा एस के सिंह एवं अन्य अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की और घटना की पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन पर तय करते हुए तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की।
जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा की यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि बीसीसीएल प्रबंधन की घोर लापरवाही का परिणाम है। 6 निर्दोष मजदूरों की जान गई है और इसके लिए बीसीसीएल को तत्काल प्रत्येक मृतक परिवार को ₹1-1 करोड़ का मुआवजा देना होगा तथा एक-एक परिजनों को स्थायी नौकरी सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा मुंडा धौड़ा के ग्रामीणों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए।
जिला सचिव मन्नू आलम ने बीसीसीएल प्रबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा यह घटना बीसीसीएल की आपराधिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है।आए दिन हो रहे भू-धसान और मजदूरों की लगातार हो रही मौतों से साफ है कि बीसीसीएल को सिर्फ खनिज संपदा लूटने की पड़ी है, मजदूरों और ग्रामीणों की जान की कोई कीमत नहीं। हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए, ताकि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। झामुमो इस दुख की घड़ी में मृतक परिवारों के साथ खड़ा है और न्याय की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगा।
मौके पर केंद्रीय सदस्य डब्लू माथा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, संगठन सचिव मनोज रवानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना हेंब्रम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरज महतो, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष धीरेन रवानी, रतिलाल टुडू, सपन बनर्जी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी, मनसाराम मुर्मू, बिरजू सोरेन, अर्जुन भूईया, बैजनाथ रवानी, घल्टु त्रिगुणायत, पंकज दिनकर, सज्जाद अंसारी, प्रेमा पांडे, संजय रजवार, रितिक सिंह, मुकेश गुप्ता, रौनक सिन्हा, बिरजू बाउरी, एहसान अंसारी, अताउर रहमान सहित अन्य मौजूद थे।
