झामुमो नेता शिवम आजाद के सहयोगी प्रवीण कुमार ने गिरिडीह बस पड़ाव की बंदोबस्ती ली

Advertisements

झामुमो नेता शिवम आजाद के सहयोगी प्रवीण कुमार ने गिरिडीह बस पड़ाव की बंदोबस्ती ली

डीजे न्यूज, गिरिडीह: गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस पड़ाव की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसकी जानकारी नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने दी।

गिरिडीह नगर निगम द्वारा आयोजित टेंडर प्रक्रिया में बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए तीन दावेदारों— रितेश पाण्डेय, शादाब आफताब और प्रवीण कुमार— ने ड्राफ्ट भरा था। इनमें प्रवीण कुमार ने सबसे ऊंची बोली लगाकर 1 करोड़ 34 लाख 62 हजार रुपये में तीन वर्षों (2025 से 2028) के लिए बंदोबस्ती अपने नाम कर ली। गौरतलब है कि प्रवीण कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता शिवम आजाद के सहयोगी हैं। गिरिडीह बस पड़ाव की बंदोबस्ती को लेकर नगर निगम द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial