झामुमो की टीम ने गैस रिसाव स्थल का लिया जायजा पीड़ित परिवारों से मिल जाना हालचाल, घटना के लिए केंद्र सरकार और बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया

Advertisements

झामुमो की टीम ने गैस रिसाव स्थल का लिया जायजा

पीड़ित परिवारों से मिल जाना हालचाल, घटना के लिए केंद्र सरकार और बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया

डीजे न्यूज, धनबाद: झामुमो के जिला व महानगर की टीम ने गुरुवार को जहरीली गैस रिसाव प्रभावित राजपूत बस्ती का दौरा किया। टीम में केन्द्रीय सदस्य सह केन्द्रीय मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा ,जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं महानगर अध्यक्ष मंटु चौहान आदि थे। मोर्चा पदाधिकारियों ने बीसीसीएल के संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली एवं पूछा कि इतने सालों से बीसीसीएल कोयले का दोहन कर रही है फिर क्यों नहीं इस तरह के हादसे की रोकथाम के लिए पहले से ही पुख्ता व्यवस्था की गई । धनबाद से बीसीसीएल के माध्यम से केंद्र सरकार को अरबों रुपए मिल रहे हैं तो खनन स्थल ओर आसपास के लोगों की अच्छी सेहत, स्वास्थ्य और रहन सहन की व्यवस्था के लिए उचित कदम क्यों नहीं उठाए गए । डॉ. नीलम मिश्रा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि झामुमो इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ,इसके लिए कोयला भवन सीएमडी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी ।।साथ पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस विषय पर गंभीर है और राज्यस्तरीय हर सुविधा ओर राहत देने को तत्पर है ।
मौके पर केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो , उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अजय रवानी , राज आनंद , समीर रवानी , हरीश सिंह ,बंटी सिंह, राजू प्रमाणिक, मदन राम, नईम अंसारी , टिंकू सरकार , जितेंद्र पासवान, रीना पासवान, कुणाल कुमार, मंसूर अंसारी, सुधीर यादव, फरीद मलिक, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top