
जीतपुर कोलियरी को चालू करने की मांग को ले चानक पर चढ़ा युवक, पुलिस ने नीचे उतारा
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
बंद सेल जीतपुर कोलियरी को पुनः चालू करने की मांग को लेकर असंगठित मजदूर विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिरजू ने मंगलवार रात चानक के डोली के ऊपर चढ़ कर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बिरजू को नीचे उतारने में सफल रही। प्रबंधन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोलियरी को बंद कर दिया है। यहां चार सौ असंगठित मजदूर काम किया करते थे। कोलियरी बंद हो जाने से असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो ग ई है।
बिरजू होम गार्ड के जवानों की एक नही सुनी और चानक पर चढ़ गया। इसकी जानकारी किसी ने जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस जीतपुर कोलियरी पहुंची और समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा।
महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि युवक 10 मिनट ही चानक पर चढ़ा था जिसे उतार दिया गया है। यह जांच का विषय है कि वह चानक पर कैसे चढ़ गया।