
जेएलकेएम ने किया स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन, पुतला दहन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को टावर चौक में बालाजी डिटेक्टिव फोर्स प्रा० लि० एवं शिवा प्रोटेक्शन कम्पनी के खिलाफ शांतिपूर्ण पदयात्रा सह पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन मासिक मानदेय, ईपीएफ में गड़बड़ी समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया, जिसे लेकर कर्मी बीते कई दिनों से आंदोलनरत हैं। सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं आउटसोर्सिंग कर्मी प्रदर्शन में शामिल हुए।
मांगों पर नहीं हुई कार्रवाई, आंदोलन जारी
आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में जेएलकेएम ने 18 व 22 जनवरी को उपायुक्त, सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण 24 मार्च 2025 से कार्य अवधि के दौरान कर्मी काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते आज 02 अप्रैल को टावर चौक पर शांतिपूर्ण कतारबद्ध पदयात्रा एवं पुतला दहन किया गया।
जेएलकेएम का समर्थन, चेतावनी दी
इस संबंध में जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी पार्टी आउटसोर्सिंग कर्मियों की सात सूत्री मांगों का पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि 659 आउटसोर्स कर्मियों को अप्रैल 2024 से न्यूनतम निर्धारित मजदूरी के आधार पर मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई समेत सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए। इसके अलावा, सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक बोनस, नियुक्ति पत्र, तकनीकी कर्मियों को कुशल श्रेणी में वेतन भुगतान, हर महीने की 7 तारीख तक मानदेय भुगतान और कंप्यूटर ऑपरेटरों की पुनर्बहाली की मांग की गई।
सात अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी
अगर प्रशासन और कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो 07 अप्रैल 2025 से सदर अस्पताल गिरिडीह में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसकी सूचना जिला प्रशासन को पहले ही दी जा चुकी है।
प्रदर्शन में शामिल जेएलकेएम के नेता :
नागेंद्र चंद्रवंशी, अजय दास, अर्जुन पंडित, ताज अंसारी, रंजन कुमार, विकास झारखंडी, असलम अंसारी, नीतीश राय।
प्रदर्शन में शामिल आउटसोर्सिंग कर्मी
आफताब आलम, मिंकल कुमार गुप्ता, नवीन कुमार गुप्ता, नागेंद्र मिश्रा, ऋषभ कुमार, चंदन वर्मा, सुनील यादव, राहुल कुमार गिरी, मिहिर चंद्रवंशी, वतन साहा, सुभाष चौधरी, हर्षित भदानी, संदीप मलहा, छोटू राणा, दीपक यादव, अशोक यादव, देवनंदन दास, सिकंदर अंसारी, नकुल यादव, अजय यादव।