जामताड़ा उपायुक्त के जनता दरबार में सौ से अधिक शिकायतों की सुनवाई

Advertisements

जामताड़ा उपायुक्त के जनता दरबार में सौ से अधिक शिकायतों की सुनवाई

कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय सभागार प्रकोष्ठ में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

जनता दरबार में जमीन विवाद, मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने, अवैध कब्जा, पीएम आवास, अबुआ आवास, आंगनवाड़ी निर्माण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, अत्यधिक बिजली बिल, सड़क निर्माण और भू-अर्जन से जुड़े मुद्दों पर शिकायतें दर्ज हुईं। उपायुक्त ने कई मामलों का तत्काल समाधान कर संबंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मईया सम्मान योजना के लंबित भुगतानों में बैंक खातों की तकनीकी समस्याएं दूर कर लाभुकों को शीघ्र राशि उपलब्ध कराने को कहा। भूमि विवाद और अवैध कब्जा से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा एसडीओ और सीओ को सौंपा गया। बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होने के मामलों में आपदा प्रबंधन के तहत नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, 48 घंटे के भीतर कार्रवाई प्रतिवेदन देने का आदेश संबंधित विभागों को दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है और माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा है, ताकि गरीब और दूरदराज के लोग अनावश्यक कठिनाइयों से बच सकें। गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top