जामताड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

जामताड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर साइबर अपराधियों को साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में साइबर अपराधी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है। सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
गिरफ्तार अपराधियों का नाम अर्जुन राय, गोविंद कुमार मंडल, कलीम अंसारी और अकबर अंसारी है। गोविंद कुमार मंडल बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है और वह अपने ससुराल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जीयनपुर गांव में आकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहा था।
साइबर अपराध का तरीका
एसडीपीओ ने बताया कि साइबर अपराधी एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजते थे कि आपका खाता बंद हो गया है। पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर एपीके फाइल भेजते थे। एपीके फाइल डाउनलोड करवा कर उनकी सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था। इनका कार्य क्षेत्र बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दिल्ली था।
आगे की कार्रवाई
साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top