





जामताड़ा महाविद्यालय में बीए व बीएससी प्रथम एवं द्वितीय सूची में छूटे छात्रों के लिए 20 अगस्त तक नामांकन का मौका

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा महाविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) एवं बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) सत्र 2025–29 में नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम और द्वितीय सूची में छूटे हुए विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर से अवसर प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में नामांकन की यह पुनः प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है, जो आगामी 20 अगस्त तक जारी रहेगी।
मंगलवार को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. काकोली गोराई ने नामांकन शाखा के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर इस प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समयावधि में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, लेकिन कुछ विद्यार्थी किसी कारणवश नामांकन से वंचित रह गए। ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने पुनः नामांकन का मौका दिया है। डॉ. गोराई ने कहा किजो छात्र प्रथम एवं द्वितीय सूची में चयनित थे लेकिन नामांकन नहीं करा सके, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 अगस्त तक महाविद्यालय में आकर नामांकन करवा सकते हैं। यह उनके लिए अंतिम अवसर है, जिसे चूकना नहीं चाहिए। बैठक में नामांकन शाखा के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर दस्तावेजों की पूर्ण तैयारी के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगे किसी प्रकार की समस्या न हो।














































