जामताड़ा में नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए 16 सितंबर को होगा रन फॉर विजन,

Advertisements

जामताड़ा में नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए 16 सितंबर को होगा रन फॉर विजन,

उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, हेल्थ कैंप भी होगा आयोजित

डीजे न्यूज, जामताड़ा : नेत्रदान को बढ़ावा देने एवं समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के गांधी मैदान में आगामी 16 सितंबर को “रन फॉर विजन” का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि समाज में अभी भी नेत्रदान को लेकर जागरूकता का स्तर पर्याप्त नहीं है। ऐसे में “रन फॉर विजन” जैसे अभियान युवाओं, बच्चों और आमजन के बीच सकारात्मक संदेश पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 300 बच्चे शामिल होंगे, जो 25-25 के ग्रुप में शामिल होंगे।

इसके अलावा 16 सितम्बर को जेबीसी प्लस टू विद्यालय में स्थाई हेल्थ कैंप, सर्वाइकल कैंसर कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top