जामताड़ा में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल  

Advertisements

जामताड़ा में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल  

75 जनजातीय महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें

डीजे न्यूज, जामताड़ा : 

फतेहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला प्रखंडों की 75 जनजातीय महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो एवं जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अध्यक्ष महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रचार नहीं, बल्कि सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है और महिलाओं को कुटीर उद्योगों जैसे अगरबत्ती, मसाला निर्माण आदि से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

वहीं उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में काम कर रहा है कि ग्राम स्तर पर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनें। उन्होंने लाभुक महिलाओं से अपील की कि वे सिलाई मशीनों का सदुपयोग करें और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें।

कार्यक्रम के दौरान फतेहपुर निवासी मृतक युवक राहुल गोस्वामी की माताजी को माननीय अध्यक्ष एवं उपायुक्त द्वारा ₹50,000 का चेक प्रदान कर संवेदना व्यक्त की गई।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नाला परेश यादव, परियोजना निदेशक आईटीडीए, प्रखंड प्रमुख फतेहपुर, बीडीओ फतेहपुर सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने और ग्रामीण समाज में आर्थिक समृद्धि लाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top