जामताड़ा में मांझी परगना सरदार महासभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

Advertisements

जामताड़ा में मांझी परगना सरदार महासभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

डीजे न्यूज, जामताड़ा : 

जामताड़ा में माँझी परगना सरदार महासभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित हुए। बैठक में संताल सिविल रूल्स 1946, संताल जस्टिस रेग्युलेशन 1893 पर संशोधन के विरोध, पेसा कानून 1996 लागू करने और माँझी, प्राणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी आदि पद धारियों को सम्मान राशि प्रदान करने हेतु आन्दोलन की समीक्षा की गई ¹।

 

बैठक में आगामी 22 दिसम्बर को संताल परगना स्थापना दिवस सह संताली भाषा विजय दिवस जामताड़ा गाँधी मैदान में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पूरे जिले से माँझी प्राणिक समाज के बुद्धिजीवी हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे। गांधी मैदान से पूरे बाजार होते हुए रैली के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा जाएगा।

 

*बैठक में लिए गए अन्य निर्णय:*

 

– _संताल परगना स्थापना दिवस_: संताल परगना के सभी जिले का पुनःनामकरण यानी संताल परगना जोड़ने की मांग की जाएगी।

– _ग्राम सभा दिवस_: 24 दिसम्बर को ग्राम सभा दिवस के रूप में गाँव स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

– _सोहराय पर्व_: संतालों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय 10 जनवरी को एक ही तिथि में पूरे जिले भर में मनाने के लिए जिले के संताल समाज के लोगों से अपील किया गया।

– _झारखण्ड सरकार से मांग_ सोहराय की छुट्टी पांच दिन घोषित करने की मांग की गई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top