



जामताड़ा में अपर समाहर्ता ने की राजस्व मामलों की समीक्षा

भूमि उपलब्धता, लगान वसूली, म्यूटेशन और सरकारी योजनाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर दिए कड़े निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप की अध्यक्षता में सभी अंचल निरीक्षकों के साथ राजस्व विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
अपर समाहर्ता ने बताया कि खाद्यान्न भंडारण के लिए 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले नए गोदाम के निर्माण हेतु करमाटांड़, नारायणपुर और कुंडहित अंचल से उपयुक्त भूमि चिन्हित कर संबंधित विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने भू-लगान संग्रहण की समीक्षा करते हुए नारायणपुर, कुंडहित और नाला अंचल द्वारा लक्ष्य से कम वसूली किए जाने पर असंतोष जताया और राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण के लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई। अपर समाहर्ता ने संबंधित अधिकारियों को अन्य विभागों से समन्वय कर ऐसे मामलों का जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने 21 नवंबर से आयोजित होने वाले “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि शिविरों में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। अपर समाहर्ता ने म्यूटेशन, सक्सेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सुओ मोटो म्यूटेशन और भूमि सीमांकन के लंबित मामलों की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समय-सीमा के भीतर निष्पादन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना किसी ठोस कारण के कोई आवेदन अनावश्यक रूप से निरस्त न किया जाए।
बैठक में जीएम लैंड सर्वे कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने, प्राकृतिक आपदा और अतिवृष्टि से प्रभावित लाभुकों को अनुग्रह राशि भुगतान हेतु अभिलेख शीघ्र तैयार कर जिला राजस्व शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में सभी संबंधित अंचल निरीक्षक, कार्यालय कर्मी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
