

जामताड़ा के गोवाकोला में वज्रपात से पशुहानि, किसान परिवार पर टूटा आर्थिक संकट
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड के गोवाकोला गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान का कीमती बैल मौत के मुंह में चला गया। मृत बैल गांव निवासी नरेश हेमरम का है।

ग्रामीणों के अनुसार अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जन व चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने किसान के बैल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से नरेश हेमरम के परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि बैल उनकी खेती-किसानी का अहम सहारा था।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक का वातावरण फैल गया। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को सांत्वना दी और सरकार से त्वरित राहत की मांग की। मुखिया देवीसन हांसदा ने तुरंत इसकी जानकारी प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी मिहिजाम एवं अंचल अधिकारी जामताड़ा को दी। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जानकारी मिलते ही मुआवजा प्रक्रिया शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि किसान परिवार की आजीविका इस नुकसान से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार से शीघ्र उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की गई है।
