जामताड़ा के आदिवासी बाहुल्य गांवों में स्थापित होंगे आदि सेवा केन्द्र

Advertisements

जामताड़ा के आदिवासी बाहुल्य गांवों में स्थापित होंगे आदि सेवा केन्द्र

आदिवासी नेतृत्व को सशक्त बनाना उद्देश्य : उपायुक्त

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अभियान से जुड़े कार्यों की प्रगति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त आनंद ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी समुदाय के समग्र विकास और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य आदिवासी नेतृत्व को मजबूत करना, परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन स्तंभों आदि कर्मयोगी (सरकारी अधिकारी), आदि सहयोगी (युवा, शिक्षक, डॉक्टर) और आदि साथी (स्वयंसेवक, बुजुर्ग) पर आधारित है। इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि अभियान का लक्ष्य उत्तरदायी व पारदर्शी शासन को बढ़ावा देना, सक्रिय शिकायत निवारण प्रणाली को संस्थागत बनाना, केन्द्र व राज्य योजनाओं का समन्वित कार्यान्वयन करना तथा ‘विकसित भारत @2047’ के अनुरूप विजनिंग को आगे बढ़ाना है। इसी कड़ी में आदिवासी बाहुल्य गांवों को क्लस्टर में चिन्हित कर प्रत्येक चयनित गांव में ‘आदि सेवा केन्द्र’ स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन और स्थानीय सहभागिता का मुख्य आधार होंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अनंत कुमार सहित विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top