
जैव विविधता पार्क ने बढ़ाई किसानों की मुसीबतें, धान की खेती पर संकट
रास्ते के अभाव में खेतों में धान का बीज भी नहीं डाल पाए हैं किसान
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : कुम्हारलालो पंचायत के कठवारा गांव में वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे जैव विविधता पार्क के कारण स्थानीय किसानों की कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई है। शनिवार को दर्जनों किसानों ने वन विभाग के रेंजर एसके रवि से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं और रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग द्वारा लगभग 94 हेक्टेयर भूमि पर जैव विविधता पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पार्क की सीमा के भीतर ही कई किसानों की कृषि भूमि भी स्थित है। किसानों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा पार्क क्षेत्र को जाली से घेर दिए जाने के कारण खेतों तक पहुंचने वाला पारंपरिक रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
स्थिति यह है कि धान की रोपनी का समय शुरू हो चुका है, लेकिन किसान अब तक खेतों में धान का बीज भी नहीं डाल पाए हैं। रास्ते के अभाव में खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जिससे उनकी खेती पर संकट मंडरा रहा है।
किसानों ने बताया कि यह रास्ता वर्षों से उपयोग में रहा है और सैकड़ों रैयत इसी मार्ग से होकर अपने खेतों में जाया करते थे। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि वैकल्पिक रास्ता जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें अपनी फसलें बोने से वंचित न रहना पड़े। कुम्हारलालो और कठवारा के ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते रास्ते की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा और वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की मांग पर रेंजर एसके रवि ने मामले की जांच कर उचित समाधान का आश्वासन दिया है।