



जागरूकता रथ से सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचा रहा देवघर जिला प्रशासन
डीजे न्यूज, देवघर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से सभी दस प्रखंडों के 194 पंचायतों में जागरूकता रथ संचालित किया जा रहा है।

इस रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री माई योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, फसल राहत योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना सहित अन्य अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे और पात्र लाभुक इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो-विजुअल माध्यमों से योजनाओं की जानकारी, पंजीकरण की प्रक्रिया और पात्रता मानदंडों के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से योजनाओं की पहुंच और प्रभाव दोनों में वृद्धि होगी।
