जागरण डांडिया नाइट में फिल्म एक्ट्रेस इनायत शर्मा मचाएंगी धूम

Advertisements

जागरण डांडिया नाइट में फिल्म एक्ट्रेस इनायत शर्मा मचाएंगी धूम

डीजे न्यूज, धनबाद : नवरात्रि के शुभ अवसर पर दैनिक जागरण की ओर से बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और देवघर में भव्य जागरण डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस खास मौके पर फिल्म एक्ट्रेस इनायत शर्मा अपने नृत्य और अदाओं से समा बांधेंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत 24 सितंबर को बोकारो के अमृत पार्क, कैंप टू गरगा पुल से होगी, जहां इनायत शर्मा अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगी। इसके बाद 25 सितंबर को धनबाद के पंचशील गेस्ट हाउस धैया और 26 सितंबर को गिरिडीह के सर्कस मैदान में वे दर्शकों को डांडिया की धुनों पर थिरकने को मजबूर करेंगी।

वहीं 27 सितंबर को देवघर के वियोरे गार्डेन मॉल के पास आयोजित डांडिया नाइट में अनुराधा यादव अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगी। आयोजन समिति के अनुसार, हर दिन अलग-अलग थीम पर डांडिया नाइट का माहौल सजाया जाएगा। इसके लिए भव्य मंच, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की विशेष व्यवस्था की गई है।

डांडिया नाइट में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है। परिवार और दोस्तों के साथ लोग पारंपरिक परिधानों में पहुंचकर नवरात्रि की इस सांस्कृतिक शाम का आनंद उठा सकेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे, जिससे माहौल और भी रंगीन हो जाएगा।

जागरण डांडिया नाइट न केवल मनोरंजन का मंच बनेगा, बल्कि यह समाज को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का भी प्रयास है। आयोजकों का कहना है कि नवरात्रि के इस पर्व पर संगीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को एकता और उत्सवधर्मिता का संदेश दिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top