इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने शुरू किया एडल्ट लिटरेसी प्रोग्राम

Advertisements

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने शुरू किया एडल्ट लिटरेसी प्रोग्राम
हर महिला बने सशक्त और जागरूक : पूनम सहाय
डीजे न्यूज, गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बुधवार को पचंबा स्थित पचंबा गर्ल्स हाई स्कूल में एडल्ट लिटरेसी प्रोग्राम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीसी पूनम सहाय ने किया। उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।
इस कार्यक्रम को स्कूल की प्रधानाचार्या एवं क्लब की सक्रिय सदस्य शमा परवीन के सहयोग से शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को पढ़ने-लिखने योग्य बनाना, उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह में तीन दिन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कक्षाओं का संचालन क्लब की सदस्याएं स्वयं करेंगी। किसी कारणवश उनकी अनुपस्थिति में स्कूल की प्रधानाचार्या स्वयं कक्षा लेंगी।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव स्मृति आनंद, सदस्य संगीता सिंह, शमा परवीन समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं। इनरव्हील क्लब की यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करेगी और आने वाले समय में कई महिलाओं के जीवन को उजियारा देगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top