हर्ल सिंदरी से अमोनिया गैस का रिसाव : लोगों की तबीयत बिगड़ी, माले ने की सर्वदलीय जांच की मांग

Advertisements

हर्ल सिंदरी से अमोनिया गैस का रिसाव : लोगों की तबीयत बिगड़ी, माले ने की सर्वदलीय जांच की मांग

डीजे न्यूज, सिन्दरी(धनबाद) : बुधवार की सुबह सिन्दरी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया जब कथित रूप से हर्ल (HURL)संयंत्र से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। गैस की तीखी गंध से कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, घबराहट और चक्कर आने जैसी समस्याएं हुईं। सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी इतनी अधिक थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाकपा माले ने हर्ल प्रबंधन के रवैये की तीखी आलोचना की है और इसे “तानाशाही पूर्ण” करार दिया है।

भाकपा माले का कहना है कि जब लोगों की तबीयत बिगड़ रही है, तब हर्ल प्रबंधन गैस रिसाव को महज “अफवाह” बताकर पल्ला झाड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि जब संयंत्र क्षेत्र में कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं है, तो आपात स्थिति में आम लोग कहाँ जाएं?

भाकपा माले की मांगें:

गैस रिसाव की जांच के लिए सर्वदलीय कमिटी गठित हो।

घटना की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

लोगों को सतर्क और जागरूक करने के उद्देश्य से भाकपा माले द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता दिखाई।

जुलूस में भाग लेने वाले प्रमुख कार्यकर्ता:

सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल रवानी, जीतू सिंह, सागर मंडल, जितेंद्र शर्मा, सुभाष मंडल, राजू बाउड़ी, अनिल चक्रवर्ती, शुभम सिंह, सुभाष हादसा, राजेश मुखर्जी, विमलेश कुमार, गोपाल महतो, हलीम, अमित सिंह, भगत सिंह, निमाई दे, कालीपद मंडल, नरेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top