Advertisements

होली मिलन समारोह में झूमे केशरवानी समाज
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): केशरवानी समाज का होली मिलन समारोह शनिवार को गुरू तेग बहादुर मेमोरियल हॉल रानी बाजार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। होली आई रे कन्हाई…. रंग बरसे भीगे चुनरवाली …आदि गीतों पर सभी जमकर थिरके। समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष संतोष केसरी, सचिव ऋषिकांत केसरी, कोषाध्यक्ष नीरज केसरी, उपाध्यक्ष दीपक केसरी, राजेश केसरी, मुकेश केसरी, अरुण केसरी, शिवम केसरी, नकुल केसरी, अमन केसरी, राकेश केसरी, पप्पू केसरी, संजय केसरी, विकास केसरी, दीपक केसरी, अनिल केसरी, विजय केसरी, आशीष केसरी, कृष्णा केसरी आदि की भूमिका सराहनीय रही।