

























































हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर झामुमो सोमवार को देगा धरना

बिरनी तथा सरिया प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लोग भी धरना में होंगे शामिल : त्रिभुवन मंडल
डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में धरना देगा। धरना में बगोदर बिरनी तथा सरिया प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता सहित आम लोग शामिल होंगे। उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने दी।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन वर्षों से उपेक्षित रहा है। इस रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों की संख्या में विभिन्न प्रदेशों के लिए रेल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद धनबाद-गया ग्रैंड कोड रेल मार्ग से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव यहां नहीं दिया गया है। इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए कोडरमा, पारसनाथ या धनबाद जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बीते 24 दिसंबर को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से डीआरएम धनबाद को एक मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें विभिन्न मांगों से संबंधित विषयों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया था। साथ ही चेतावदी दी गई थी कि उनकी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो 29 दिसंबर को रेलवे परिसर/प्लेटफार्म हजारीबाग रोड में धरना दिया जाएगा।



