

हिट एंड रन मामलों का जल्द निपटारा करें अधिकारी : रामनिवास यादव
उपायुक्त ने ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारने व सड़क हादसे घटाने पर दिया जोर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों और जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने पेंडिंग हिट एंड रन मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए डेटा आधारित एनालिसिस पर जोर देते हुए आईआरएडी एप पर दुर्घटनाओं से जुड़ी जानकारी समय पर अपडेट करने का आदेश दिया। डीसी ने शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने और उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई से सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक विभाग का नहीं, बल्कि सभी का साझा दायित्व है। विभागों के बीच तालमेल और समयबद्ध कार्रवाई से ही जिले में सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सकता है।

