हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर, मां-पुत्र गंभीर रूप से घायल

Advertisements

हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर, मां-पुत्र गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : चालीबंगला के पास हाईवे अंडरपास के नीचे सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में माधवपुर (गिरिडीह) निवासी लगभग 50 वर्षीय ललिता देवी और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मां का हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आया

हादसे में ललिता देवी का एक हाथ ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से धनबाद इलाज के लिए भेज दिया।

गलत दिशा में जा रही थी ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सर्विस लेन में गलत दिशा से बरवाअड्डा की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान मां-पुत्र बाइक से कतरास में एक विवाह समारोह में जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई।

 

पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जप्त

सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। पुलिस ने ट्रक और मोटरसाइकिल दोनों को जप्त कर थाना ले आई है।

 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top