Advertisements

हाड़ी जाति विकास मंच का रणधीर वर्मा चौक पर धरना 24 को
डीजे न्यूज, धनबाद:
हाड़ी जाति विकास मंच की धनबाद जिला कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष हाड़ी ने की। संचालन जिला सचिव बच्चन हरि कर रहे थे। बैठक में हाड़ी समाज के विकास एवं अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । विभिन्न मुद्दों व मांगो को लेकर 24 जून को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने एवं उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। मौके पर सुनील हाड़ी, प्रदीप हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, बबलू हाड़ी, राजेंद्र हाड़ी, अभिजीत हाड़ी, दीनदयाल हाड़ी, विजय हाड़ी, गोपाल हाड़ी, कमलेश हाड़ी, अमित हाड़ी आदि उपस्थित थे।