

























































गुरु पूर्णिमा पर विधायक राज ने मानस मंदिर में की पूजा-अर्चना, आचार्य ज्योति नारायण झा को अंगवस्त्र भेंट कर लिया आशीर्वाद
डीजे न्यूज, धनबाद:
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने मानस मंदिर के आचार्य ज्योति नारायण झा को अंगवस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
विधायक राज ने कहा कि गुरु भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। वे केवल ज्ञान के स्रोत नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक पड़ाव पर पथप्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं। गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा, सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर देता है।
इस अवसर पर धनबाद सदर मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, विजय रजक सहित कई अन्य लोग, श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण हुआ और सभी ने गुरुकृपा का लाभ प्राप्त किया।




