Advertisements


ग्रामीणों को दी बीमा योजनाओं की जानकारी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
मुकुंदा पंचायत भवन में सोमवार को यूको बैंक की ओर से वित्तीय सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। बैंक प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारियां दी। मौके पर अनेक ग्रामीणों ने सरकार की इन योजनाओं से जुड़ने के लिए अपने अपने आवेदन दि ए। शिविर में यूको बैंक मुकुंदा के शाखा प्रबंधक हरिश्चंद्र मोदक, रोहित कुमार, राजेंद्र कुमार, आशीष रजवार, बबलू रवानी, समीर प्रमाणिक, चंचल कुमारी, संदीप गोरी, आनंद देव, मुकेश मोदक, सूरज महतो, सुमित्रा देवी, रीता देवी, भगवती महतो आदि थे।
