
ग्राम प्रधान, परगनैत, जोंक मांझी व नायकी को दो पहिया वाहन देगी सरकार
सोनोत संथाल समाज की बैठक में सूची बनाने पर मंथन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी में सोनोत संथाल समाज के सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा की अध्यक्षता में उकमा पंचायत अंतर्गत रामकनाली स्कूल मैदान में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी पत्र के संदर्भ में चर्चा करना था, जिसमें आदिवासी समुदाय के ग्राम प्रधान, परगनैत, जोंक मांझी, नायकी आदि को चिन्हित कर दो पहिया वाहन उपलब्ध कराए जाने को लेकर सूची की मांग की गई थी।
सूची निर्धारण के लिए अगली बैठक का निर्णय
बैठक में विभिन्न गांवों से सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति के बावजूद सूची नहीं बन पाई, क्योंकि सभी गांव के गणमान्यों की उपस्थिति नहीं हो सकी। इसलिए, सभी को सूचना देकर अगली बैठक में सूची निर्धारण का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्य
इस मौके पर आनंद सोरेन, अमीन हेंब्रम, शिवराम प्रसाद हांसदा, लखीराम मरांडी, विटामिन मरांडी, उपाय हेंब्रम, गोमस्त मरांडी, महेंद्र मरांडी, सुखराम बास्की आदि उपस्थित थे। सभी सदस्य सूची निर्धारण के लिए अगली बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सहमत हुए।