गोविंदपुर में ट्रक से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल

Advertisements

गोविंदपुर में ट्रक से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो घायल

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड बगसुमा स्थित भारत पेट्रोलियम के बीपी रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार शाम एक ट्रक से टकरा जाने पर मोटरसाइकिल चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा उसमें अन्य सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवली में हो रहे फुटबॉल खेल देखने के लिए जा रहे थे। ट्रक तेल लेने पेट्रोल पंप की ओर घूम रहा था। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया। करीब 2 घंटे बाद धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं थानेदार विष्णु प्रसाद राउत द्वारा 20-20 हजार तथा झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम द्वारा 10 हजार दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा। घटना के बाद गोविंदपुर पुलिस पहुंची और तीनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चंदूडीह निवासी 23 वर्षीय इरफान अंसारी, 22 वर्षीय साजिद अंसारी एवं 19 वर्षीय जैनुल अंसारी देवली फुटबॉल खेल देखने के लिए मोटरसाइकिल संख्या जेएच10 एपी 4534 पर सवार होकर तेज रफ्तार से जा रहे थे। बागसुमा के समीप ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 11डी 4616 बिना सिंगल के पेट्रोल पंप में घुसने लगी। इसी क्रम में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक इरफान अंसारी की मौत हो गई। साजिद अंसारी का पैर टूट गया तथा जैनुल फेका जाने पर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक में खलासी नहीं था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो ने सड़क जाम कर दिया तथा मुआवजा की मांग करने लगे। पुलिस के काफी प्रयास के बाद सीओ के पहुंचने पर सड़क जाम हटा।

पेट्रोल पंप पर कोई सायनेज भी नहीं

उक्त पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। वाहन मुख्य सड़क से सीधे पेट्रोल पंप घुसते हैं। यदि वहां सर्विस लाइन से वाहनों का प्रवेश होता तथा सुरक्षा सायनेज की व्यवस्था होती तो इस तरह के हादसे टल सकते थे। घटना का बड़ा कारण एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार होना तथा हेलमेट नहीं होना और तेज गति से वाहन चलाना भी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top