
गोविंदपुर में जीटी रोड पर फिर लगा भीषण जाम, लोग परेशान
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर में जीटी रोड पर जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। हालात इतने खराब हैं कि लोग अब गोविंदपुर बाजार आने से भी कतराने लगे हैं। इस जाम का असर व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ने लगा है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शिवरात्रि की छुट्टी के बावजूद लगा जाम
आज महाशिवरात्रि के अवसर पर स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद थे। इसके बावजूद गोविंदपुर बाजार में भारी जाम देखने को मिला। जाम के कारण राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल की ओर से महाकुंभ जाने वाले वाहनों का दबाव न होने के बावजूद जाम की स्थिति गंभीर बनी रही।
व्यवसाय पर पड़ा असर, लोग ढूंढ रहे वैकल्पिक रास्ता
रोजाना लगने वाले जाम की वजह से धनबाद के कारोबारी, जिनका गोविंदपुर में उद्यम है, उन्हें भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गिरिडीह रोड, साहिबगंज रोड और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले लोग अब वैकल्पिक रास्तों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन गोविंदपुर बाजार होकर गुजरने के अलावा कोई अल्टरनेट रूट नहीं होने से लोग मजबूर हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई, प्रशासन मौन
गोविंदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस लेन पर अतिक्रमण, नाली निर्माण कार्य, पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस की कमी और साहिबगंज मोड़ पर सिग्नल लाइट की गलत टाइमिंग के कारण हर दिन जाम लग रहा है।
हाल ही में जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) पीयूष सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने जीटी रोड का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद दो दिनों तक जाम की स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन अब फिर से पुरानी स्थिति लौट आई है।
स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।