

























































गोविंदपुर के सीओ ने शिक्षक बन बारहवीं के छात्रों की ली क्लास

मैट्रिक और इंटरमीडिएट में टॉपर बनने के कई टिप्स भी दिए
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बुधवार को प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी का निरीक्षण किया। उन्होंने 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए कमजोर बच्चों का विशेष कक्षा लेने का निर्देश दिया। कहा कि शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए शिक्षकों को भी कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं में अब दो माह का समय रह गया है। उन्होंने 12वीं विज्ञान के बच्चों की क्लास भी ली और भौतिकी के गुढ तत्वों को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कई सवाल भी पूछे और मैट्रिक और इंटरमीडिएट में टॉपर बनने के कई टिप्स भी दिए । उन्होंने पूरे विद्यालय का परिभ्रमण किया और कहा कि यहां की व्यवस्था पब्लिक स्कूलों की तरह है । यह सरकारी विद्यालय में उत्कृष्ट है । शिक्षक भी विद्वान है । प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने उनका स्वागत किया। विद्यालय के विस्तार के लिए 2 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध कराने के लिए मुखिया रेणु देवी, प्राचार्य डॉ मीरा सिंह एवं सुधीर महतो ने सीओ का स्वागत शाल ओढ़ाकर किया । इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप मोदी, पंसस मोइनुद्दीन अंसारी एवं रीता मंडल, जिप सदस्य नाजिश रहमानी, डालू राम महतो, विनय कुमार चौबे, विपिन मंडल, कामेश्वर रजक, संचिता कर, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सीता सिन्हा, विजय पॉल, प्रेम गोप आदि मौजूद थे।



