


गोविंदपुर के 256 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अभियान के तहत गोविंदपुर प्रखंड के नव साक्षरों की परीक्षा रविवार को विभिन्न केंद्र में हुई । बीईईओ विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि बेसिक स्कूल गोविंदपुर, प्लस टू हाई स्कूल गोसाईंडीह व नगरकियारी, मध्य विद्यालय मुर्गाबनी, आसना बरदोही, कुरची, परासी, शहरपुरा सुगना, आसनबनी, बुनियादी खरनी, भीतिया, उदयपुर, यादवपुर, मरिचो परीक्षा केंद्र में नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि प्रखंड में प्लस टू हाई स्कूल नगरकियारी केंद्र में सर्वाधिक नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां लक्ष्य 95 के विरुद्ध 256 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें महिलाओं की संख्या 217 थी। केंद्र अधीक्षक डॉ मीरा सिंह एवं सहयोगियों की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। यहां परीक्षा में मुखिया रेणु देवी एवं सुधीर महतो ने भी काफी सहयोग किया । बीईईओ ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र में इस बार विद्यालयों की निरक्षर रसोइयों एवं एसएमसी सदस्यों को भी शामिल कराया गया। अगली परीक्षा सितंबर माह में होगी।
