


गोल्फ ग्राउंड में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम कल
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड की रजत जयंती समारोह का आयोजन 11 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार मंगलवार को को गोल्फ ग्राउंड से रन फार झारखंड एकता और प्रगति की दौड़ की जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य
झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस (15 नवम्बर) के अवसर पर राज्य की एक और गौरव को बढ़ावा देना है। युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। खेल एवं पर्यटन के माध्यम से स्थानीय सहभागिता और सामाजिक एकता को सुदृढ करना है।
प्रतिभागी वर्ग
विद्यालयी छात्र/छात्राएँ
महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय छात्र
आम नागरिक एवं खेल प्रेमी
प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल
खेल विधाएँ एवं पुरस्कार
वर्ग – ओपन (पुरुष/महिला)
प्रथम – ₹3000+ ट्रॉफी
द्वितीय – ₹2000+ट्रॉफी
तृतीय – ₹1000+ट्रॉफी
प्रतिभागी कल सुबह 06:30 बजे गोल्फ ग्राउंड में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।