Advertisements

गिट्टी और बोल्डर लदा पांच हाइवा जब्त
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
खनिज संपदाओं के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार देर रात क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान पतलावाड़ी रोड पर दूधिया मोड़ के पास गिट्टी एवं बोल्डर लदा 5 हाइवा को पकडकर बलियापुर पुलिस को सौंप दिया। पांचों हाइवा बलियापुर के एक जाने-माने पत्थर व्यवसायी का बताया जाता है। वाहनों के पकड़े जाने के बाद उक्त पत्थर व्यवसायी के क ई लोग बलियापुर थाना पहुंचे और वाहनों को छुड़ाने की जुगत में लग ग ए। सीओ ने बताया कि जिला परिवहन विभाग वाहनों में लदे बोल्डर एवं गिट्टी की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।