




गिरिडीह में शुरू हुआ दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट,उपायुक्त और डॉ. सलूजा ने किया शुभारंभ
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह शहर के बस स्टैंड रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव और सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
यह प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन संघ की ओर से योनेक्स-सनराइज के बैनर तले आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह के दौरान डीएफओ मनीष तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, इंडोर स्टेडियम के मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कुछ देर के लिए बैडमिंटन कोर्ट पर खुद भी खेल का आनंद लिया। बताया गया कि टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अगले दो दिनों तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव और डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि गिरिडीह जैसे शहर में ऐसे खेल आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं और नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें।

मौके पर डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, नागेंद्र सिंह, मुकेश जालान, सुनील मोदी समेत कई खेलप्रेमी और खिलाड़ी मौजूद थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए जिला बैडमिंटन संघ की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है।