गिरिडीह में पारिवारिक कलह में युवक ने दी जान

Advertisements

गिरिडीह में पारिवारिक कलह में युवक ने दी जान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह भूत बंगला के पास एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जान दे दी। मृतक की पहचान अब्दुला अंसारी उर्फ सोनू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बुधवार रात से ही सोनू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो गुरुवार सुबह तक भी जारी रहा।

इस बीच सोनू ने घर में यह कहकर बाथरूम की ओर रुख किया कि वह ड्यूटी पर जा रहा है। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखने पर पता चला कि वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई मोहम्मद सज्जाद अंसारी ने बताया कि रोजमर्रा के छोटे-छोटे विवादों को लेकर घर का माहौल अक्सर तनावपूर्ण रहता था।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top