


गिरिडीह में जिला आयुष औषधालय भवन का जल्द होगा निर्माण
औषधालय के कमरे जर्जर होने के कारण अब बरामदे में बैठकर इलाज करते हैं डॉक्टर
सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल का प्रयास रंग लाया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला संयुक्त औषधालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है। दो मंजिला भवन की छत से पानी टपकने के कारण कमरे खराब हो गए हैं, भवन की हालत इतनी खराब है कि यह कभी भी धाराशाई हो सकता है। इस औषधालय में गिरिडीह शहरी क्षेत्र सहित जिले के अलग-अलग प्रखंड से दमा, गठिया और बात रोग से पीड़ित मरीज रोजाना आते हैं। औषधालय में होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज होता है एवं इलाज के बाद मरीजों को मुफ्त दवा दी जाती है, यहां अधिकतर गरीब मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस औषधालय के कमरे जर्जर होने के कारण डॉक्टर अब बरामदे में बैठकर इलाज करते हैं साथ ही डॉक्टर और कर्मचारी डरे हुए माहोल में काम कर रहे है उन्हें हमेशा यह डर सताते रहता है कि यह भवन कभी भी गिर सकता है।
इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने दिनांक: 03 अगस्त 2025 को झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित कर इस जर्जर भवन के पुनर्निर्माण के संबंध में निवेदन किया था।
कार्यालय सिविल सर्जन, सदर अस्पताल गिरिडीह के द्वारा दिनांक: 18 अक्टूबर 2025 को खंडेलवाल को सूचित किया गया कि जिला आयुष औषधालय गिरिडीह भवन मरम्मती प्राक्कलन, भवन निर्माण विभाग, गिरिडीह के द्वारा समर्पित प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अवर सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के पास भेज दिया गया है। व्यापक जनहित में खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि इस भवन का निर्माण जल्द ही हो जाएगा जिससे मरीज सहित संबंधित चिकित्सकों को भी काफी राहत मिल पाएगी।
